10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

ऐलनाबाद पुलिस टीम ने लाखों रुपए की एक किलो 500 ग्राम अफीम सहित कार सवार युवक काबू किया । जिला की नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई नशा तस्करों पर भारी पड़ रहा है “ऑपरेशन क्लीन अभियान” ।

- Advertisement -
- Advertisement -

सिरसा-

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव गिंदड खेडा क्षेत्र से कार सवार एक युवक को लाखों रुपए की एक किलो 500 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ,ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र बलराम निवासी मतूवाला जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गिंदड खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । एंटी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान सामने से आ रहे कार युवक को रुकने का इशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की । उन्होंने बताया कि शक के आधार पर उक्त कार सवार व्यक्ति को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से लाखों रुपए की एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त अफीम आरोपी राजस्थान से लेकर आया था और उसे रानियां क्षेत्र व उसके आसपास के एरिया में सप्लाई की जानी थी । एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि इस संबंध मे पकड़े गए युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना रानियां में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here